ने अपना पहला BS-6 Splendor iSmart भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इसकी कीमत 65000 हजार रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है।
भारत में BS-VI मानक अप्रैल 2020 से लागू होने वाले हैं और ऑटो कंपनियां अपने बीएस-6 मॉडल्स को बाजार में उतार रही हैं।
अचानक घोषणा के साथ ही हीरो ने इसे बाजार में उतार दिया। फीचर्स की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर बीएस-6 में 113.2 सीसी इंजन लगाया गया है, जो 9.1 बीएचपी का पॉवर देता है। इसके पिछले मॉडल में 109 सीसी इंजन लगा था। इंजन में कई बदलाव भी किए गए हैं।