इंडियन 2 के डायरेक्टर शंकर का फैसला, कोरोना वायरस से बचने चीन से इटली शिफ्ट किया शूटिंग शेड्यूल

कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इंडियन 2' के डायरेक्टर शंकर ने कोरोना वायरस के कारण फिल्म का चाइना शेड्यूल इटली शिफ्ट कर दिया है। यह बदलाव कमल हासन के सुझाव पर किया गया है। चीन में कोरोना वायरस के कारण लगभग 1800 मौतें हो चुकी हैं। वहीं चीन के कई शहरों में लॉकडाउन चल रहा है। 


रिस्क नहीं लेना चाहते थे शंकर : रिपोर्ट्स के अनुसार डायरेक्टर शंकर चीन के हालातों को देखते हुए पूरी टीम की जान खतरे में नहीं डालना चाहते थे। अब मेकर्स इटली के लिए जरूरी फॉर्मेलिटीज पूरी करने में लगे हैं। इन दिनों चेन्नई में फिल्म की शूटिंग चल रही हैं। जिसके बाद टीम इटली के लिए रवाना होगी। इसके पहले हैदराबाद, ग्वालियर, भोपाल और राजस्थान में शूटिंग हो चुकी है। 


दीवाली से पहले हो सकता है रैप-अप : फिल्म की शूटिंग दीवाली से पहले अगस्त या अक्टूबर में पूरी हो सकती है, ताकि इसे 2021 में रिलीज किया जा सके। फिल्म में काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ प्रिया भवानी शंकर, दिल्ली गणेश, नेदुमुडी वेणु अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।